तहसीदार ने निर्धन व असहायों में बांटे कम्बल

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र|तहसील प्रशासन इन दिनों गरीब ,निर्धन ,बेसहारों को ढूंढ ढूंढ कर ठंड की सौगात कम्बल का वितरण कर रही है| शासन के मंशा के मुताबिक उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला कही निकलने से पहले अपने वाहनों में कम्बल रखवा रहे है और क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपने गाड़ियों में रखे कम्बल को रास्ते मे मिलने वाले अति निर्धन व असहायों व बेसहारों को जो इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी में ठिठुरते दिखाई दे रहें है उन्हें कम्बल ओढ़ा रहे है| जगह जगह चौपाल लगाकर भी कम्बल वितरण किये जा रहे है , राजस्व अधिकारियों के इस पहल की चहुओर प्रशंसा हो रही है |इसी क्रम में आज तहसीलदार सुरेश चंद्र ने क़स्बे में भिक्षाटन कर गुजर बसर करने वाले वृद्ध व असहायों को तहसील परिसर में बुलवाकर कम्बल भेंट किया जिसे पाकर ठंड से ठिठुर रहे वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान दिखी और उन्होंने तहसील प्रशासन व सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया|तहसीलदार ने बताया कि 1800 कम्बल की पहुँची खेप में तकरीबन 12 -13 कम्बल पात्रों में बांटे जा चुके है|

Translate »