सोनभद्र।आज 18 दिसंबर 2020 को भारतीय युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर किसानों के समर्थन में उनके द्वारा किए गए मांग पर जिओ नंबर को एयरटेल में पोर्ट कराने को लेकर उनके समर्थन में युवा कांग्रेस सोनभद्र , शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आज यहां रॉबर्ट्सगंज विधान सभा के पिपरी रोड पर, पुसौली रोड के पास में एयरटेल की कैनोपी लगाकर आम जनमानस से किसानों के समर्थन में अपना नंबर पोर्ट कराने का आवाहन किया ।
भारतीय युवा कांग्रेस के सोनभद्र जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने युवा कांग्रेस के साथियों के साथ कैनोपी लगाकर आम जनमानस से किसानों के समर्थन में खड़ा होने का मांग किया ,आशु दुबे ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान है और जैसा कि हम जानते हैं कि देश की रक्षा में बॉर्डर पर खड़े जवान और देश के अंदर जमीन पर काम कर रहे हैं किसान अगर नहीं रहेंगे तो हमारा देश सुरक्षित नहीं रहेगा इसीलिए ” जय जवान – जय किसान ” का नारा भी दिया गया था । लेकिन वर्तमान सरकार की नीति समझ में नहीं आती आज कई दिनों से सिंधु बॉर्डर पर हमारे देश के किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं और उनकी बातों को सुना नहीं जा रहा है इसी को देखते हुए युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आज यहां सोनभद्र में युवाओं ने आम जनमानस से देश के किसानों के समर्थन में उनके द्वारा किया आवाहन के साथ खड़े होने की बात कही । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राम ,जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, राहुल सिंह, रमेश,कार्तिकेय रहे ।