समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| म्योरपुर ब्लॉक के बलियरी में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम वाड़ी परियोजना के अंतर्गत वाड़ी रिसोर्स सेंटर का उद्धघाटन नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक श्री शंकर ए पांडे द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्था सर्च एवं वाई0एम0 सी0 के वाड़ी परियोजना के उत्पाद तथा संस्था विधान के सहयोग से दुद्धी में चल रहे एल0ई0डी0पी0 कार्यक्रम के महिलाओं द्वारा बनाई गई बॉस के कप ,ट्रे ,

गिलास , पेनस्टेंड, डस्टबिन इत्यादि विभिन्न प्रकार की वस्तुओं और मृत्तिका प्रोड्यूसर कंपनी के रूरल मार्ट के उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई जिसका समीक्षात्मक अवलोकन मुख्य महाप्रबंधक एवं अंतर्गत विधान संस्था के तहत आयोजित मेले का आज नाबार्ड के महाप्रबंधक शंकर ए पांडे व उप महाप्रबंधक नाबार्ड श्री नाथ श्री ने संयुक्त रूप से किया तथा संस्थाओ गए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को देख उसकी सराहना की , साथ ही साथ मृत्तिका प्रोड्यूसर कंपनी के फार्म मशीनरी बैंक का भी उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक द्वारा किया गया , अमवार में निर्माणाधिन कनहर सिंचाई परियोजना देखकर वे सीधा यहीं पहुँचे थे, इस दौरान डीडीएम नाबार्ड पंकज कुमार के साथ विधान के परियोजना निदेशक मुकेश पांडेय वाई0 एम0 सि0 के बोर्ड मेंबर श्री चंदन शुक्ला सर्च से परियोजना प्रबन्धक आकाश यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal