पिलर से बाईक टकराने से युवक की मौत।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा चिकित्सालय में लचर व्यवस्था का लगाया आरोप।

पुलिस ने शांत कराया हंगामा।

बभनी। थाना क्षेत्र में कस्तुरबा गांधी विद्यालय के समीप चौना बभनी संपर्क मार्ग पर बुधवार की सुबह बाईक सवार रोड के किनारे लगे पिलर से टकरा गयी। आसपास के लोगों ने युवक को घायल अवस्था मे एम्बुलेंस से बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया।जहा उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार संजर हुसैन 18 पुत्र मनब्बर हुसैन निवासी बभनी बाजार टोला सुबह घर से दरनखांड किसी काम से जा रहा था कि चौना बभनी सम्पर्क मार्ग पर स्थित कस्तुरबा गाधी विद्यालय के समीप मोटर सायकिल का अगला चक्का अचानक पंचर हो गया और बाईक अनियत्रित होकर रोड के किनारे लगे पिलर से टकरा गयी जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।बाईक टकराने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। लोगों ने घायल संजर हुसैन को तत्काल बभनी अस्पताल लेकर

पहुंचे। अस्पताल में फर्मासिस्ट ने मरहम पट्टी करना शुरू कर दिया।जब परिजनों ने डाक्टर बुलाने के लिए कहा तो फर्मासिस्ट ने यह कह दिया कि डाक्टर नहीं है।।इस पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।हल्लागुल्ला सुनकर अधीक्षक डा गिरधारी लाल कमरे से बाहर निकले और मरीज को देखने लगे इंजेक्शन भी दिया लेकिन संजर हुसैन की मौत हो गई।।परिजनों ने और हंगामा शुरू कर दिया, हंगामा देख डाक्टर ने 112 नंबर पर डायल कर सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पीआरबी और प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने लोगों को शांत कराया। अस्पताल से भेंजे गये मेमो के आधार पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। अधीक्षक डा गिरधारी लाल ने कहा कि फर्मासिस्ट द्वारा यह गलत बताया गया कि चिकित्सक नहीं हैं।प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Translate »