म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान परिसर में मंगलवार को जय बजरंग सेवा समिति के कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर कमेटी ने 325 वृद्ध असहाय लोगों को कंबल वितरित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजय सिंह गोड़ मौजूद रहे
उन्होंने कहा कि अपना जन्म दिन इस प्रकार मनाना काबिले तारीफ है उन्होंने आयोजन समिति का इस कार्यक्रम के लिये आभार ब्यक्त किया कमेटी के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ने
कहा कि जय बजरंग सेवा समिति गांव में सामाजिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने के लिये कटिबध्द है कहा बढ़ती सितलहरी को
देखते हुए गांव के संभ्रांत व्यक्तियों से राय लेने के बाद इस कार्यक्रम को रखा गया है उन्होंने कमेटी के कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल को अपनी कमेटी की ओर से बधाई दिया इस दौरान पूर्व सरपंच गौरी शंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य मानसिंह गोड़, मुख्य संरक्षक हरदीप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र अग्रहरी, उपाध्यक्ष मोनू जायसवाल, महामंत्री
प्रवीण अग्रहरी, मंत्री इम्तियाज आलम मंत्री व मीडिया प्रमुख अमित रावत, मंत्री पुष्पेंद्र अग्रहरी, मंत्री अंकित शर्मा,मंत्री दीपक अग्रहरि (छोटा योगी),संदीप अग्रहरि,सुधीर कुमार, अजीत जायसवाल महेश जायसवाल, मिथिलेश अग्रहरि,विवेक अग्रहरी पवन श्रीवास्तव शोएब,फैज, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal