सोनभद्र । संदिग्ध परिस्थितियों में सपा नेता की गोली मारकर हत्या
राम भुवन यादव है सपा नेता

मृत अवस्था में पुलिस शव को लाई जिला अस्पताल।
अपने निजी कार्य से सिंगरौली से सोनभद्र आ रहे थे सपा नेता।
इससे पहले भी सपा नेता पर हो चुका है हमला, घर पर चली थी गोली।
रात 2:00 से 3:00 के बीच का मामला।
पुलिस के द्वारा पहले बताया गया शरीर पर नहीं है कोई निशान।
जब सुबह देखा गया तो सीने में लगी दो गोली के निशान।
रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित सपा कार्यालय का मामला।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal