समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| हर घर नल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुँचाने की कवायद शुरू हो गयी है ,इसके लिए कारदायी संस्था के कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर सर्वे शुरू कर दिया| प्रत्येक गांवो की रुट वाइज सर्वे शुरू है ,कर्मचारी प्रत्येक ऊँचाई व ढाल वाले पॉइंट का सर्वे कर यह पता लगा रहे है कि कैसे पाइप डाला जाए कि प्रत्येक घर तक पर्याप्त धार के साथ पानी दरवाजे तक पहुँच सके|
सर्वे के काम अमवार से बघाडू होते हुए दिघुल गांव तक पूर्ण किया जा चुका है|कारदायी संस्था के इंजीनियर निखिल ने बताया कि सर्वे 9 तारीख से शुरू है ,सर्व प्रथम पाइप बिछाने के लिए सर्वे किया जा रहा है इसी के मुताबिक वर्किंग डाईग्राम बनेगा फिर युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया जाएगा|
कहा कि इन गांवों में पानी पहुँचाने के लिए बघाडू में 25 × 25 मीटर का रिज़र्व वायर बनेगा जहां ट्रीटमेन्ट प्लांट से पानी भेजा जाएगा ,फिर इन गांवों को पानी पहुँचाया जाएगा,रिजर्व वायर जमीन से कुछ ऊँचाई पर बनेगी|
बता दे कि 206 करोड़ 72 लाख के अनुमानित लागत से तैयार होने वाली अमवार ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना से अब ब्लॉक क्षेत्र के 32 ग्राम पंचायतों के कुल 60 राजस्व गांवों को घर घर पाइप लाइन के सहारे नल की टोटियों द्वारा पीने के लिए स्वच्छ जल पहुँचाया जाएगा| इसके लिए
अमवार में एक इंटेक वेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा| इसके अलावा 4 ओवरहेड टैंक 2 रिजर्व वायर बंनेंगे| क्षेत्र के धरतीडोलवा ,जामपानी ,मुरता व ख़ुर्शीटोला में ओवर हेडेड टैंक बनाई जानी है|
कैप्शन: अमवार में पुनर्वास कालोनी के समीप सर्वे करते कारदायी संस्था के कर्मी|