
एसएमआई ने सोमवार को किसानों का समान रूप से धान खरीदने का दिया आश्वासन।
बभनी। क्षेत्र में किसानों की समस्या को लेकर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय राजकीय गल्ला गोदाम पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना दर्जनों किसानों ने बताया कि हम किसान दो हफ्ते से गल्ला गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम लोगों के धान की खरीदी नहीं की जा रही है पहले बड़े किसानों का धान खरीदा जा रहा है इसी तरह कुछ चिन्हित किसानों का धान खरीद कर हम छोटे किसानों को केवल समय दिया जाता है जिससे हम अपनी पूंजी लगाकर सस्ते दामों में आढ़तों पर बेंचने को मजबूर हो जाते हैं जिस बात को लेकर सुधीर पांडेय ने एस एम आई से बात किया और उच्चाधिकारियों को भी

समस्या से अवगत कराया और कहा कि अंन्नदाताओं से भेदभाव की भावना रखकर काम न करें एस एम आई ने सोमवार से किसानों का उचित मूल्य पर धान खरीदने का आश्वासन दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal