समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| कस्बे से सटे जाबर गांव में स्थित इंडियन ऑयल की पेट्रोल की जांच एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार द्वारा तहसीलदार दुद्धी के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम ने आज दोपहर जांच की,जांच के दौरान लिए गए पेट्रोल के सैम्पल की फिल्टर पेपर से जांच की साथ ही घनत्व को भी जांचा| वहीं डीजल के सैम्पल को भी लेकर उसकी भी घनत्व को जांचा|अधिकारियों के मुताबिक डीज़ल व पेट्रोल दोनों प्राथमिक तौर पर जांच में सही पाए गए, मिर्जापुर से आये इंडियन ऑयल के सेल्स अफसर सरुण सिंह ने बताया कि आज जांच के दौरान पेट्रोल व डीजल की जांच की गई इसमें दोनों ईंधन सही पाया गया ,जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं ,इसका सैम्पल लिया जा रहा है और जांच के लिए लैब भी भेजा जाएगा| उधर नगरवासियों का कहना था कि जिस दिन गड़बड़ तेल देने की शिकायत थी उस दिन से आज लगभग आज 4 दिन हो गए और सबकुछ ठीक कर लिया गया ,जब तेल लिया था तो उस समय गड़बड़ तेल मिल रही थी|पेट्रोल पंप के मालिक नितिन अग्रवाल ने कहा कि कहीं से कोई गड़बड़ी आयी थी जिसे सुधार लिया गया है| अगर कोई गड़बड़ी की शिकायत हो तो मेरे नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है,जांच टीम के नेतृत्व कर रहे तहसीलदार सुरेश चंद्र ने कहा कि आगे से कोई गड़बड़ी ना होने पाए अगर शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।जांच टीम में सप्लाई इंस्पेक्टर बभनी सुरेश कुमार व बाट माप के विकास सिंह भी मौजूद रहें|जांच के दौरान जांच को देखने के लिए उपभोगताओं की भीड़ उमड़ पड़ी|
कैप्शन: जाबर में स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जांच करती अधिकारियों की टीम|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal