समर जायसवाल-

निर्धन ,विधवा, असहायों को दी ठंड की सौगात ,ग्रामीणों के चेहरे खिले|

दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हथवानी ,बहराडोल व गढ़दरवा में आज शासन के मंशा के अनुरूप निर्धन ,विधवा ,असहायों में आज ठंड की सौगात ऊनी कम्बल का वितरण मुख्य अतिथि हरिराम चेरों ने किया ,इस दौरान प्रत्येक गांव के पंचायत भवन पर चौपाल लगा कर 50 – 50 कम्बल वितरण किया गया| कम्बल पाकर सभी पात्र निर्धन ग्रामीणों के चेहरे खिल उठें और उन्होंने तहसील प्रशासन समेत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया| कम्बल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने कहा कि प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के हितों का ख्याल रख कार्य कर रहीं है जिसमें सबका साथ व सबका विकास का कथन चलितार्थ हो रहा है| कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने किया।उन्होंने कहा इसी तरह से अन्य गांवों में भी चौपाल लगाकर कम्बल वितरण किया जायेग|इस मौके पर मोतीलाल ,शिवनाथ ,पानों देवी,रुसनी देवी,कबूतरी देवी ,बुटली आदि ग्रामीणों के चेहरे मुस्कान साफ़ दिख रही थी|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal