कारागार सोनभद्र में दस लाख प्रोजेक्ट की तैयारी जोरों पर।

— कारागार में स्थापित होगा आंटोमैटिक सैनेट्री नैपकिन प्लान्ट — जेल अधीक्षक ।
गुरमा सोनभद्र जिला कारागार में कारागार अधीक्षक के व्दारा कारागार के उत्थान के साथ प्रर्यावरण को लेकर अथक प्रयास करने के साथ बंदियों को आत्म निर्भर बनने के लिए छोटे छोटे कुटिल उद्धोगो के लिए सम्बन्थित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते चले आ रहे थे।इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट के प़यास से जिला कारागार में 10लाख रुपए का आटोमेटिक प्लान्ट की तैयारी जोरों से चल रही है।

इस सम्बन्ध में जिला कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों हेतु स्वास्थ्य व उन्हें संक्रमण से बचने के लिए कारागार के अन्दर आटोमेटिक सैनेट्री नैपकिन प्लान्ट की स्थापना की जाएगी इस पर लगभग 10 लाख की लागत आएगी। पहल जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कारागार के आवश्यकता से अतिरिक्त उत्पादन को अन्य कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों के उपयोगार्थ भेजा जायेगा।और खुले बाजार में जनसामान्य के लिए भी किफायती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Translate »