
*गौरासिंगा लैम्प्स पहुँच कर धान क्रय केंद्र का लिया जायजा*
*कचनरवा में गड्ढा युक्त सड़क देख जताई नाराजगी*
कोन। किसान बिल के विरोध में शनिवार को सपाइयों ने जिला कोषध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल के अगुवाई में कोन क्षेत्र के तुमिया, कुडवा,गौरासिंघा, कचनरवा में किसान पद यात्रा निकाली वहीं सपाइयों ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगो को बरगलाकर वोट लेती है लेकिन उसको गरीब व किसानों का कोई भी ध्यान नही है यह सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल लाकर सिर्फ और सिर्फ़ उद्योगपतियो का झोली भरना है जिससे किसानों को सिर्फ आय दुगनी करने का लालच दे रही है वही जब किसान के यहाँ धान की फसल हुई तो औने पौने दाम पर बिचौलियों को बेचने

को मजबूर है।वहीं पद यात्रा के दौरान गौरसिंघा लैंप स का जायजा लिया जहा उन्होंने लैंपस प्रभारी को जल्द से जल्द धान खरीदी शुरू करने की हिदायत दी वहीं कचनरवा बाजार में गढ्ढा युक्त सड़क देख नाराजगी जताई साथ ही जल्द से जल्द गढ्ढा मुक्त सड़क बनाने की मांग की।इस पद यात्रा में अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ रजनारायन भारती,अलख नारायण शुक्ला,राम लगन यादव,अमरेश यादव, बुल्लू यादव दीपक कुमार समेत दर्जनों सपाई कार्यकर्ता शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal