सोनभद्र। जुगैल थानांतर्गत ग्राम पंचायत जुगैल के चकवरिया टोला में सोमवार देर रात विवाहिता की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के नेतृत्वमे गठित टीम सीओ ओबरा भास्कर वर्मा , थानाध्यक्ष , स्वाट टीम और एसओजी ने हत्या का सफल अनावरण किया है।

विवाहिता के हत्यारे ने पूरी घटना के बारे में बताया हैं । हत्यारा एक ग्राम प्रधान का भतीजा बताया जा रहा है। आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह 22 वर्षीय विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया इसके बाद साड़ी से उसका गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या की घटना को छिपाने के लिए खेत मे ले जाकर शव को मिट्टी से ढक दिया। इस अज्ञात हत्या के सम्बंध में पुलिस द्वारा सफल अनावरण करने पर टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा।

सोनभद्र में जुगैल थाना क्षेत्र के चकवरिया टोला में सोमवार को गांव में एक शादी में शामिल रही विवाहिता का शव मंगलवार को एक खेत में मिला था। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने घटना में शामिल लोगों की जानकारी एकत्रित करते हुए कई पहलुओं की जांच की। खासकर शादी के दौरान हुए कुछ वाकये ने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचने में काफी मदद की। मामले में कई संदिग्धों से हुई पूछताछ के बाद एक संदिग्ध से घटना के तार जुड़ गए। सूत्रों के अनुसार फिर उससे हुई कड़ी पूछताछ में पूरा मामला सामने आ गया। जानकारी के अनुसार शादी के दौरान जब विवाहिता महिलाओं को खाना परोस रही थी तब एक प्रधान का भतीजा उसे बार-बार कुछ इशारा कर रहा था। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस ने उक्त युवक को पूछताछ के लिए उठाया था। पूछताछ में उसने मामले की पूरी कहानी बताई है। वही हत्यारोपी की माने तो रात दो बजे के करीब विवाहिता शादी वाले घर के बगल में स्थित अपने मामा के घर कपड़े बदलने गई थी। उसके बाद वह पुन: एक गली से शादी वाले घर में जा रही थी। वहीं मौजूद प्रधान के भतीजे ने उसे शादी स्थल से करीब तीस मीटर दूर एक खेत में ले गया। नशे में धुत युवक ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया उसके बाद किसी बात को लेकर उसके सिर पर दो वार किया। इससे वह अचेत हो गई। उसके बाद हत्यारे ने उसे वहां से उठाकर दूसरे खेत में ले जाकर उसका गला घोंट दिया। उसके बाद वह पुन: शादी वाली जगह पर गया।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के नेतृत्वमे गठित टीम सीओ ओबरा भास्कर वर्मा , थानाध्यक्ष , स्वाट टीम और एसओजी ने हत्या का सफल अनावरण किया है। विवाहिता के हत्यारे हरि मंगल पुत्र जुरावन निवासी जुगैल टोला बेलगड़ी ने पूरी घटना के बारे में बताया हैं । हत्यारा एक ग्राम प्रधान का भतीजा बताया जा रहा है। आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह 22 वर्षीय विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया इसके बाद साड़ी से उसका गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या की घटना को छिपाने के लिए खेत मे ले जाकर शव को मिट्टी से ढक दिया। इस अज्ञात हत्या के सम्बंध में पुलिस द्वारा सफल अनावरण करने पर टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal