रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) पिपरी से म्योरपुर , नधिरा , बभनी , बीजपुर के सबस्टेशनों में आने वाली 33 हजार की लाइन में बुधवार की रात 10 बजे से फाल्ट होने के कारण चार सबस्टेशन से जुड़े लगभग सैकड़ों गाँवों की लाइन बाधित हो गयी है। बताया जाता है कि म्योरपुर के पास डोंगिया नाला के आसपास कहीं फाल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो गयी है। गनीमत है कि ठंड का मौसम होने के कारण लोग उमस और गर्मी से मिजात में हैं। लेकिन रात में बिजली के अभाव में गाँवों में अंधेरा पसरा पड़ा है। शादी विवाह में मौसम में लगभग 20 घण्टे से बिजली गायब रहने के कारण मांगलिक कार्य फीका पड़ गए हैं। इसबाबत नधिरा सबस्टेशन से जानकारी लेने पर बताया गया कि 33 हजार की लाइन में फाल्ट आ गया है स्टॉप लगे हुए हैं फाल्ट मिलते ही लाइन ठीक होने की संभावना है। जानकारी लेने पर बताया गया कि सम्भवतः गुरुवार की शाम तक बिजली आपूर्ति दुरुस्त होने की उम्मीद है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal