मृत्तिका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने कटौली में स्थापित किया फार्म मशीनरी बैंक।

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| ब्लॉक क्षेत्र के कटौली गांव में आज मृत्तिका प्रोड्यूसर कंपनी ने आज फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की , मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी रमाकांत सिंह ने बताया की राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से मृत्तिका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को वर्ष 2015 में स्थापित किया गया था। जिससे किसानों को तकनीकी एवं भौतिक सहायता मिलती रहे और यह कंपनी किसानों के विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त कर रही हैं|
इसलिये मृत्तिका प्रोड्यूसर कम्पनी का चयन फार्म मशीनरी बैंक हेतु किया गया और कृषि उपनिदेशक के सौजन्य से विकास खंड दुद्धी में मृत्तिका प्रोड्यूसर कम्पनी के किसानों के लिए फॉर्म मशीनरी बैंक की स्थापना भी की गई है। जिसका आज भौतिक सत्यापन भी किया गया ,बताया कि इस कंपनी को आज एक ट्रैक्टर सहित अन्य फार्मिंग उपकरण उपलब्ध कराया गया| अब समूह के कृषकों को खेती के लिए आधुनिक उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे|
विकास खंड दुद्धी में इस प्रकार के और प्रोड्यूसर कंपनी स्थापित करने कि पर्याप्त संभावना है। इस भौतिक सत्यापन के मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रमाकांत सिंह, राजकीय कृषि बीज भण्डार दुद्धी के प्रभारी श्री सर्वेश सैनी एवम् मृत्तिका कम्पनी के सी0ई0ओ0,डायरेक्टर, सदस्य किसान आदि मौजूद रहे|

कैप्शन: कटौली में खुले फार्म मशीनरी बैंक में कृषि उपकरणों का सत्यापन करते बीडीओ रमाकांत सिंह|

Translate »