समर जायसवाल-
दुद्धी, सोनभद्र- नगर से सटे जाबर गांव में रीवां रांची हाईवे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल में मिलावट एवं घटतौली का आरोप उपभोक्ताओं ने लगाया है।लोगों की मानें तो मिलावटी पेट्रोल के कारण बाईक व कार में स्टार्टिंग समस्या खड़ी हो गयी और जगह जगह गाड़ियां बन्द होने लगीं।पम्प संचालक की इस धोखाधड़ी से उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।कांग्रेस नेता वेदप्रकाश ने बताया कि उन्होंने अपनी बाईक में पेट्रोल भरवाई।पेट्रोल लेने के बाद कुछ दूर जाते ही गाड़ी बन्द हो गयी।काफी प्रयास के बाद गाड़ी स्टार्ट नही हुई तो मेकैनिक को दिखाया।मेकैनिक ने बताया कि पेट्रोल में गड़बड़ी (डीजल का अंश) होने से गाड़ी स्टार्ट नही हो रही है।यह सुन वेदप्रकाश तुरन्त पेट्रोल पम्प गये,लेकिन वहां पर मालिक/मैनेजर नही मिले।अधिवक्ता विष्णुकांत तिवारी ने भी पेट्रोल में मिलावट की बात दोहराई।उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व बाईक में पेट्रोल भरवाकर,नगर ऊंटारी झारखंड गया था।लेकिन पेट्रोल में मिलावट के कारण गाड़ी ने रास्ते भर चलने में परेशान किया और किसी तरह गंतव्य तक पहुंच पाया।गाड़ी को मिस्त्री से दिखाया तो तेल में मिलावट की बात बताई।वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश गुप्ता ने घटतौली का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे स्कूटी की टंकी की तेल कैपेसिटी साढ़े चार लीटर की है।उसमें पम्प वाले ने साढ़े पांच लीटर पेट्रोल में टंकी फुल किया।जबकि कुछ तेल पहले से भी स्कूटी में पड़ी थी।इसके अलावा अन्य दर्जनों उपभोक्ताओं ने भी पेट्रोल पंप पर गड़बड़ी की शिकायत की है।पम्प पर मिलावट व घटतौली की शिकायत से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है।जनप्रतिनिधि वेदप्रकाश ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए पेट्रोल पंप की जांच कराकर, कड़ी कार्रवाई की मांग की है।