सोनभद्र।दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के आह्वान पर भारत बंद के समर्थन में आज दिनांक 08 दिसम्बर 2020 को भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में सोनभद्र के रावर्ट्सगंज में जन अधिकार पार्टी , अपना दल एवं राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता सयुक्त रूप से सङक पर उतरे ।
इससे पूर्व डंडईत बाबा मंदिर से सरकार विरोधी एवं किसान के समर्थन में नारे लगाते हुए बढ़ौली चौक की ओर बढ़ रहे थे कि बङी संख्या में पुलिस प्रशासन पहुँच कार्यकर्ताओ को रोक ।
आक्रोशित कार्यकर्ता सङक पर बैठ गए । पुलिश ने बल पूर्वक जन अधिकार पार्टी के मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य , जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य एवं राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष सन्तोष पटेल सहित कार्यकर्तओं को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गयी ।
कोतवाली में भी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए ।
इस दौरान जन अधिकार पार्टी के मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य एवं राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष सन्तोष पटेल ने कहा कि किसानों के विरोध में बने तीनो काले कानून को निरस्त करने , एम एस पी को लागू किए जाने व वैधानिक दर्जा दिए जाने , किसानों के सभी फसलों का वैधानिक उचित और लाभकारी न्यूनतम मूल्य वास्तविक लागत मूल्य लागत में कम से कम 50% जोड़कर समर्थन मूल्य घोषित किए जाने , किसानों की फसल को मंडियों में समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने , सरकारी क्रय केंद्रों पर प्रति किसान 50 कुंटल की क्रय सीमा को निरस्त कर किसानों का संपूर्ण धान खरीदे जाने की मांग की गई ।
आगे लोगो ने कहा कि जब किसान अपने बिरुद्ध बने काले कानून को निरस्त करने की मांग कर रहा है तो सरकार किसानो के ऊपर पानी की बौछारे एवं लाठियां बरसा रही है जो घोर निंदनीय है । यदि किसानों की मांगे नही मानी गयी तो आने वाले समय मे किसान और ब्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी ।
इस विरोध प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रानी सिंह महामंत्री रविरंजन शाक्य जिला प्रभारी सभापति सिंह , परमेश्वर पटेल , शिवकुमार सिंह पटेल ,राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव तमेश्वर तिवारी जिला संगठन मंत्री गोबिंद गुप्ता जनता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष रामभरोसे सिंह के साथ ही मनीष यादव , सुनील कुमार , हरवेंद्र मौर्य , प्रदीप सिंह चौहान , मोती लाल , प्रदीप कुमार , मनोज कुशवाहा , लक्ष्मी नारायण पटेल रविशंकर विश्वकर्मा , कृष्ण सिंह , सुनील कुमार सहित सैकङो लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal