
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पुलिस की संवेदनहीनता से ग्रामीण हतप्रभ।
मामला बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह गांव का।
बभनी।थाना क्षेत्र के आसनडीह में तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी के धक्के से एक राहगीर बृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस के वाहन की रफ्तार काफी तेज थी।
जानकारी के अनुसार छिपिया गांव निवासी साधु चरण पुत्र भिखारी राम उम्र 75 वर्ष आसनडीह आये हुये थे। घर वापस जाते समय थाने की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सूमो ने धक्का मार दिया जिससे साधु चरण गम्भीर रूप से घायल हो गये।प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक धक्का लगने के बाद पुलिस ने घायल को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गयी। पुलिस की संवेदनहीनता यह थी कि मौके पर कोई भी चिकित्सक मौजूद नही था फिर भी घायल को उसी अवस्था मे छोड़कर चली गयी। अस्पताल में मौजूद ग्रामीण श्यामलाल, व रीता देवी ने बताया कि पुलिस जब घायल को लेकर अस्पताल पहुची तो पूछा गया एक्सीडेंट कहा हुआ है तो प्रभारी निरीक्षक का जबाब था कि सड़क पर कितनी दुर्घटना हो रही है पुलिस सभी का ठेका थोड़ी ली है।प्रभारी निरीक्षक के इस बात से लोग हतप्रभ रह गये।अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना था कि दुर्घटना तो किसी भी वाहन से हो सकती है लेकिन थाने के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस तरह से कहा जाना न्याय संगत नही है।जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ये सब ग़लत बात है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुये घायल का इलाज कराने की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal