—- वर्तिका महिला मण्डल ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत चार विद्यार्थियों को दिया
उनका वार्षिक शुल्क
बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)| एनटीपीसी रिहंद के महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था वर्तिका महिला मण्डल द्वारा जहां एक तरफ ग्रामीणहित में समय-समय पर ग्रामीणो को वस्त्र, कंबल ,चश्मा एवं दवाइयाँ आदि का वितरण किया जाता आ रहा है वही पर उन्होने एक कदम आगे बढाकर शनिवार को एक जरूरतमन्द छात्रा को स्मार्टफोन प्रदान कर उसकी ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखने में मदद की है | परियोजना के समीपवर्ती ग्रामसभा नधीरा की डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा 8वी की छात्रा रूपा के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन नहीं था | वर्तिका महिला मण्डल को जैसे ही इस बात की भनक लगी उन्होने शनिवार को वर्तिका महिला मण्डल सभागार कक्ष में छात्रा को बुलाकर उसे स्मार्टफोन प्रदान किया | यही नहीं वर्तिका महिला मण्डल ने चार अन्य विद्यार्थियों के वार्षिक शुल्क की धनराशि उनके विद्यालय में जमा भी किया |
इस अवसर पर मुख्य रूप से वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर उपाध्यक्षा श्रीमती कृष्णा एवं माधवी रमेश, महासचिव रूपा सिंघाराय आदि के साथ-साथ वर्तिका महिल मण्डल की अन्य पदाधिकारी महिलाएं एवं सदस्यगण उपस्थित रही |