समर जायसवाल
शवदाह स्थल पर मृतक को अग्नि प्रदान करने में डोम राजा के आये दिन के बर्ताव से आजिज आकर वार्ड सदस्यों ने डीएम को लिखा पत्र
मृतक के शव को अग्नि देने में डोम राजा आये दिन करते है कीच कीच ,मोटी राशि की करते है मांग
उठाई मांग कि कनहर ठेमा संगम तट पर शव को अग्नि देने के लिए डोम राजा की तय हो राशि
दुद्धी / सोनभद्र| कनहर ठेमा नदी संगम तट श्मशान घाट पर मृतक के शव को अग्नि प्रदान करने में डोम राजा द्वारा मृतक के परिजनों से आये दिन किये जा रहें बर्ताव से आजिज आकर स्थानीय नगर पंचायत के सभासदों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले में आवश्यक कार्रवाई किये जाने का मांग किया है|
स्थानीय नगर पंचायत के सभासदों धीरज जायसवाल , शबाना बानों,धनन्जय रावत ,वरूण जौहरी,अर्चना देवी ,गोपाल सोनी ,धनन्जय रावत ,बसंती देवी, पुष्पा देवी ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि स्थानीय कस्बा निवासी किसी भी रहवासी की मृत्यु हो जाती है तो यहां के रहवासी कनहर व ठेमा नदी संगम तट पर सैकड़ो वर्षो से दाह संस्कार करते चले आ रहे है और हिन्दू धर्म के मान्यता के अनुसार शव की चिता को आग लगाने के लिए डोम राजा अग्नि प्रदान करते हैं और उसके एवज में दान के तौर पर उन्हे रुपया पैसा दिया जाता रहा है|लेकिन पिछले एक दशक से हालत बदल चुका है, जहाँ मृतक के परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा होता है वहीं शव के चिता को अग्नि देने में डोम राजा द्वारा आएदिन कीच कीच किया जा रहा है, परिजनों द्वारा अग्नि देने के एवज में स्वेच्छा से दिए जाने वाले दान की राशि को इनकार कर परिजनों से डोम राजा के द्वारा भारी भरकम राशि की मांग की जाने लगी है,यह रकम हजार दो हजार ना होकर 25 हजार और 50 हजार तक पहुँच गयी है जिसे लेने और देने और मामला सेट करने में घंटो कीच कीच करना पड़ रहा है उधर चिता पर लेटे शव को अग्नि देने में घंटो का समय बीत जा रहा है ,जिससे मृतक के परिजनों पर जबरन दबाव बनाकर भारी भरकम रकम की वसूली से पीड़ित परिवार पर दोहरी मार पड़ रही है ,कहा कि यहां छोड़ अन्य जगहों जैसे मिर्जापुर ,वाराणसी के घाटों पर अग्नि देने की दान की राशि फिक्स है जो पांच सौ से एक हजार है।सभासदों ने संयुक्त रूप से डीएम से फरियाद लगाई है कि मानवीय व प्रशासनिक स्तर पर हस्तक्षेप कर जनहित में दुद्धी स्मशान घाट कनहर ठेमा नदी संगम तट पर न्यूनतम दर पर अग्नि प्रदान किये जाने का आदेश जनहित में पारित करें|