हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से युमंद के ब्लॉक प्रभारी झुलसे,अस्पताल में भर्ती

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| 11 हजार बोल्ट हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से युवक मंगल दल के ब्लॉक प्रभारी त्रिभुवन यादव 30 वर्ष पुत्र लालचंद निवासी गुलालझरिया झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए ,परिजनों नव आनन फानन में गंभीर रूप से घायल श्री यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है |
गंभीर रूप से घायल त्रिभुवन यादव ने बताया कि सुबह 7 बजे वे घर के बाहर रखे नल के जीआई ( लोहे की पाइप) के 20 फिटे पाइप को उठाकर कर दूसरी ओर ले जा रहे थे कि घर के ठीक ऊपर से गुजरे 11 हजार के हाईटेंशन लाइन से किसी तरह से पाइप छू गयी और उन्हें पैर के तलुए झुलस गए, और वे बेसुध होकर फेंका गए| परिजनों ने उन्हें दुद्धी अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है, चिकित्सक के मुताबिक अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।
त्रिभुवन यादव ने बताया कि उनके घर के ठीक ऊपर से 11 हजार की लाइन गुजरी है और जो काफी नीचे से होकर गुजरी है जिससे आये दिन विद्युत तारों की रगड़ से चिंगारिया गिरती है और कुछ दिन पहले घर के बगल में तार भी टूट कर गिर गया था, उन्होंने बताया कि तहसील दिवस के माध्यम से और कई बार पॉवर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया है कि घर के ऊपर से गुजरे तार की ऊँचाई बढ़वाकर इन्सुलेट करवा दे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और घटना घट गई |बताया कि घर में छोटे छोटे बच्चे है और उनके परिवार को भय के साये में जीवन जीना पड़ रहा है|

Translate »