सोनभद्र।योगी सरकार द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण का फैसला तीन माह टालने के बाद विद्युत विभाग ने वसूली करने का अभियान तेज कर दिया है। इसके लेकर आज रावर्ट्सगंज विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता ने स्वयं बिजली विभाग की टीम के साथ घर घर जाकर चेकिंग किया। जिसमें कई घरों में लोगो का विद्युत बिल बकाया मिला। इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता ने बताया कि रावर्ट्सगंज विद्युत वितरण खण्ड के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है , जिसमे पूर्व में काटे गए विद्युत कनेक्शन को लोगो द्वारा बिल जमा किये बगैर जोड़ दिया है जिसकी रिचेकिंग किया जा रहा है।कुछ दिनों से विद्युत चोरी की शिकायत मिल रही तो स्वयं इस अभियान में शामिल होकर चेकिंग कर रहा हूँ ।
सोनभद्र में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के दो रावर्ट्सगंज और पिपरी खण्ड है , जिसमे लाखो विद्युत उपभोक्ता है । इस निगम के घाटे में चलने की बात को लेकर योगी सरकार ने निजीकरण करना चाहा तो विद्युत संगठनों ने कड़ा विरोध किया यहां तक कि दो दिनों तक विद्युत आपूर्ति ही ठप कर दिया था। जिसके बाद योगी सरकार ने निजीकरण के फैसले को तीन माह के लिए टाल दिया और विद्युत निगम को लाइन लास और वसूली बढ़ा कर अच्छा परफॉर्मेंस करने को कहा। जिसको विद्युत वितरण निगम ने चुनौती के रूप में लिया है। इसके लिए प्रतिदिन चेकिंग अभियान चला रहा है। इस अभियान में आज रावर्ट्सगंज विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियान्य स्वयं शामिल होकर घर घर जाकर चेकिंग किया।
इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता एस.के.सिंह ने बताया कि रावर्ट्सगंज विद्युत वितरण खण्ड के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है , जिसमे पूर्व में काटे गए विद्युत कनेक्शन को लोगो द्वारा बिल जमा किये बगैर जोड़ दिया है जिसकी रिचेकिंग किया जा रहा है।कुछ दिनों से विद्युत चोरी की शिकायत मिल रही तो स्वयं इस अभियान में शामिल होकर चेकिंग कर रहा हूँ ।