म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर ब्लॉक परिसर में गुरुवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 25 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 20लोगो को बैशाखी,10 को कान की मशीन,8 लोगो को ह्वील चेयर, खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय और जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ऋतु राज सिंह के हाथों वितरित किया गया। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगों को लेकर गंभीर है।और सभी को मदद कर रही है।कहा कि ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों जागरूक ग्रामीणों की मदद से दिव्यांगों की पहचान कर उनकी सूची तैयार किया जा रहा है।जससे सभी को ममद मिल सके। कहा कि समाज मे सभी का मान सम्मान होना चाहिए। और समाज को भी चाहिए कि ऐसे लोगो की मदद करे। कहा कि म्योरपुर ब्लॉक इतना बड़ा है कि हर जगह पहुचना कठिन काम है बधाये है हम लोगो को इन बाधाओं को पार कर इनकी सेवा करनी होगी। मौके पर एस के गांगुली,विनय शर्मा, पन्ना लाल एच एन सिंह,आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal