प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया

सोनभद्र। 3 दिसम्बर 2020 उत्तर प्रदेश विधिक सहायता एसोसिएशन द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती कचहरी परिसर में वृहस्पतिवार को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने किया !

एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि डा. राजेन्द्र प्रसाद एक कुशल अधिवक्ता थे और भारतीय संविधानसभा के अध्यक्ष के रूप में देश को एक समर्थ संविधान देने में उनका विशेष योगदान रहा है। अपने समय काल के वरिष्ठ अधिवक्ता होने के कारण उनकी जयन्ती अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ता के दिवस के रूप में मनाया जाता है। अधिवक्ताओं के लिये यह प्रेरणा लेने का दिन है कि राजेन्द्र बाबू अधिवक्ता के साथ ही 10 वर्षो तक देश के राष्ट्रपति बने। एक अधिवक्ता को देश के प्रथम राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त है।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज यादव एडवोकेट ने कहा कि सहजता, त्याग और सादगी राजेन्द्र बाबू की निधि है। उन्होने आजादी की लडाई से लेकर नव निर्माण तक अपना योगदान दिया। ऐसे महान लोगों को स्मरण रखने से रचनात्मक ऊर्जा मिलती है। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर महेंद्र कुशवाहा एडवोकेट, अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट, शाहनवाज आलम एडवोकेट ,प्रदीप कुमार पांडे एडवोकेट ,राज कुमार सिंह एडवोकेट, कमला चौबे एडवोकेट, ईश्वर जायसवाल एडवोकेट ,अविनाश यादव एडवोकेट, बेचन राम त्रिलोकीनाथ केसरी एडवोकेट आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Translate »