सोनभद्र।आगामी विधानसभा चुनाव निर्वाचन संम्बंधी मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुयी। बैठक में बतौर मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया मौजूद रहे।
बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्यअतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चैरसिया व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे ने किया।
बैठक को संम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चैरसिया जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निरंतर चलने वाली प्रयासरत व गतिशील वाली पार्टी है, पार्टी के कार्यकर्ता अभी स्नातक चुनाव में लगे थे परन्तु अब आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में लगकर एक एक मतदाता का नाम वोटरलिस्ट मे जुड़वाने कार्य करें मतदाता पुनरीक्षण अभियान भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ा अभियान होता है, हम सभी कार्यकर्ता इस अभियान में लगकर पूरा करने का प्रयास करेंगे भारतीय जनता पार्टी देश में नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में योगी सरकार उत्तर प्रदेश के उत्थान के लिए कठिबद्ध है, इसलिए आगामी विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर उन्होने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ पर छूटे हुए और नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित कराने का आग्रह किया अपने नेतृत्व के आग्रह को हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि पूरे मनोयोग से लगकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल करें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि पन्द्रह जनवरी तक नये मतदाता बनाये जाने है पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता 18 साल पूरा करने वाले युवाओं का फार्म भरकर मतदाता बनाये मण्डल सेक्टर व बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की मतदाता पुनरीक्षण अभ्यिान में लगकर अपने अपने बूथों पर एक एक मतदाताओं का फार्म भरवाकर वोटर लिस्ट में जुड़वाने का काम करें कल 3 दिसंबर 2020 को जनपद के सभी मण्डलों में बैठक कर बूथ स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान की रुपरेखा तय कि जायेगी 04 दिसंबर 2020 को सभी सेक्टरों पर भी बैठक आयोजित कर मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति प्रदान किया जाना है।
बैठक में मुख्यरुप से जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक डाॅ0 अनिल कुुमार मौर्या, ओबरा विधायक संजीव गोंड़, ओबरा चेयरमैन प्राणमतर देवी, चुर्क चेयरमैन गीता देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह,नागेश्वर देव पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा गोविन्द यादव, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, अमरनाथ पटेल, जीत सिंह खरवार, जिला मंत्री, संतोश शुक्ला,अजीत रावत, शंभूनारायण सिंह, कैलास बैसवार, कन्हैया जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष राकेश मेहता, विशाल गुप्ता, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, कमलेश चौबे, रंजना सिंह, दयाशंकर पाण्डेय, मनोज सिंह, आलोक सिंह,सोना बच्चा अग्रहरी, सूर्यमणी तिवारी, मण्डल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, मोहर खरवार, राकेश केशरी, अभिशेक विश्वकर्मा, सुनील सिंह पटेल, सतीश पाण्डेय, दीपक दूबे, महेश्वर खरवार, अरुण पाण्डेय, दीलिप मौर्या, सुनील चैबे, धर्मेन्द्र शर्मा, बलिराम सोनी, राजबहादुर सिंह, प्रशान्त श्रीवास्तव, राहुल पटेल, महेन्द्र पाण्डेय, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहें।