सोनभद्र।संत जोसेफ विद्यालय, शक्तिनगर के सेवानिवृत्त शिक्षक एस. ए. ग्रियर्सन व ज्वाय जॉर्ज को शिक्षकों ने सम्मान समारोह के माध्यम से विद्यालय से विदा किया। प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने स्मृति चिह्न प्रदान करके अपने संबोधन में दोनों शिक्षकों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवनपर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है, इसीलिए शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता, वरन् पद्धति-विशेष से अवकाश मात्र प्राप्त करता है। प्रभु से प्रार्थना करते हुए कहा कि आप लोग सदैव स्वस्थ रहें व जीवन के द्वितीय सोपान का भी आनंदपूर्वक उपभोग करें।
कार्यक्रम का शुभारंभ में शिक्षक समूह द्वारा तालियों से अलविदा हो रहे शिक्षकगण का स्वागत किया एतदुपरांत शिक्षिका रागिनी पाठक एवं उर्मिला सिंह के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान करके स्वागत तो शिक्षक अशोक सिंह व मृत्युंजय सिंह द्वारा शिक्षकों की तरफ से भेंट प्रस्तुत करते हुए अभिनंदन किया गया। शिक्षणेतर कर्मचारियों के प्रतिनिधि के रूप में पैट्रिक व राजेंद्र ने भी उपहार प्रदान करके आभार प्रदर्शित किया। सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक एस. ए. ग्रियर्सन तथा ज्वाय जॉर्ज का सामान्य परिचय विशिष्टताओं सहित क्रमशः शिक्षक सी. एस. जोशी एवं सेनुमोन जोसेफ ने देते हुए उन्हें अपनी भावनाओं में याद किया साथ ही सद्गुणों को आत्मसात् करने की अभिलाषा अभिव्यक्त की।
विदाई भाषण देते हुए शिक्षक एस ए ग्रियर्सन व ज्वाय जॉर्ज ने प्रधानाचार्य, पूर्व प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के प्रति अपना स्नेहिल अभिवादन प्रस्तुत कर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा प्रस्तुत किया गया यह कार्यक्रम व आपके साथ बिताए गए पल जीवनपर्यंत अविस्मरणीय रहेंगे। कार्यक्रम की अगली कड़ी में शिक्षकों टाइटस क्रास्ता के नेतृत्व में अनीता जोशी, रेनू लैंगन, रागिनी पाठक, डॉ० योगेंद्र, ने मधुर विदाई गीत ‘चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना…………….’ की प्रस्तुति से उपस्थित सभामंडल को गमगीन माहौल में तब्दील कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ शिक्षक एस. विल्सन के कुशल निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में सभी शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे, संचालन रागिनी शर्मा ने किया।