सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के निपराज गांव में मंगलवार की रात बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चले। इस दौरान पिटाई से घायल बुजुर्ग ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मारपीट में दोनो तरफ से छह से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिला अस्पताल में कई घायलों का इलाज चल रहा है। उधर, घटना की जानकारी होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और हमलावरों की तलाश जारी है जिला अस्पताल में मृतक के बेटे श्यामू ने बताया कि रात करीब नौ बजे उसके गांव के चार पांच लोग लाठी डंडा लेकर उसके घर पहुंचे और बच्चों के विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने परिजनों पर हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया।
पिटाई में घायल श्रीदेव यादव (65), सुशीला (35), विजयलाल यादव (16) व एक अन्य को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डाक्टर ने श्रीदेव को मृत घोषित कर दिया। उधर, दूसरे पक्ष से भी तीन दूसरा पक्ष से बद्री यादव पुत्र रामरर्थी,प्रमोद यादव व राजू यादव पुत्र हीरा यादव कोतवाली में है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal