समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रजखड़ घाटी चढ़ते समय आज शाम 7 बजे अंतिम घुमान पर अनियंत्रित इकोस्पोर्ट कार गढ्ढे में पलट गई जिससे सवार चालक समेत एक अन्य युवक घायल हो गए,सूचना पर राहगीरों के सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया गया जहां दो युवकों में एक का इलाज चल रहा है वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यवसायी बालकृष्ण जायसवाल उम्र 47 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगत जायसवाल व उनके मित्र सुबोध कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र मथुरा प्रसाद आढ़ती दोनों निवासी कस्बा दुद्धी यहां से निजी साधन से रॉबर्ट्सगंज किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे | जैसे ही रजखड़ घाटी के अंतिम मोड़ चढ़ाई चढ़े की उनकी कार अनियंत्रित हो गयी और गढ्ढ़े जाकर पलट गई।जिससे सवार चालक बालकृष्ण जायसवाल व सुबोध कुमार घायल हो गए| बालकृष्ण को जहाँ हल्की फुल्की चोट आई वहीं सुबोध कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal