दुद्धी में स्नातक निर्वाचन में 51.25℅ तो शिक्षक निर्वाचन में 74.6℅ हुआ मतदान

समर जायसवाल-

दुद्धी / सोनभद्र| स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर आज काफी गहमा गहमी व कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी स्नातक निर्वाचन व शिक्षक निर्वाचन दो पदों के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। स्नातक निर्वाचन में कुल मतों के 52.25 ℅ मत पड़े वहीं शिक्षक निर्वाचन में 74.6% प्रतिशत मत पड़े| जो पिछले चुनाव से अच्छा प्रदर्शन बताया जा रहा रहे|
सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में ठंड के कारण शुरुवाती मतदान की गति धीमी रही जो सुबह के 9 बजे तक शिक्षक निर्वाचन में लगभग 10 प्रतिशत व स्नातक निर्वाचन में 1 प्रतिशत रही, दोपहर में मतदान हेतु मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी दोपहर साढ़े 12 बजे तक शिक्षक निर्वाचन के बूथ पर 61.9% प्रतिशत मतदान हुआ ,वही स्नातक निर्वाचन में दोपहर के साढ़े 12 बजे तक दोनों बूथों पर 22.82 प्रतिशत ही मतदान हो सका था जैसे ही धूप खिली मतदाताओं का मतदान के प्रति रुझान जगा और नान स्टॉप मत पड़ते रहें शाम के 5 बजे समाप्त हुआ।शिक्षक निर्वाचन के लिए बनाए गए केवल एक बूथ में मतदान हुआ जिसमें कुल 63 मतों के सापेक्ष 47 मत पड़े| पीठासीन अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि 38 पुरुष व 9 महिला मतदाता शामिल है।बताया कि कुल मतों के 74.6 ℅ मतदान हुआ|वहीं स्नातक निर्वाचन के लिए दो बूथ क्रमशः 226 अ पर 689 मतों में से 334 मत पड़े पीठासीन अधिकारी रविन्द्र कुमार सामन्त ने बताया कि 278पुरुष व 56 महिलाओं ने मतदान किया तथा बूथ संख्या 226 पर 700 मतों में 377 मत पड़े पीठासीन अधिकारी रामचंद्र सिंह ने बताया कि 312 पुरुष व 65 महिलाओं ने अपने मतों का प्रयोग किया| इस प्रकार स्नातक निर्वाचन के कुल 1389 मतदाताओं में से 712 मतदाताओं ने अपने मतों से प्रयोग किया जो दुद्धी ब्लॉक में कुल मत के 51.25 %रहा|मतदान उपरांत मतपेटिकाओं को सील कर सुरक्षित साधन से पोलिंग पार्टी यहां से रवाना हुई|मतदान को कुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह व एसएसआई वंशनरायन यादव मय फोर्स मुस्तैद रहे|

Translate »