म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के बलियरी गांव में समाजवादी पार्टी की म्योरपुर सेक्टर,किरविल,रासपहरी,आरंगपानी,सहित सात सेक्टरो की बैठक कर गुरुवार को सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ रहे श्री गोड़ ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी उम्मीदवार आशुतोष सिन्हा व शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील किया समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार प्रत्याशी को अपना सहयोग दे घर घर जाकर इनके पक्ष में ओट मांगे उन्होंने कहा कि गरीबी की सरकार समाजवादी पार्टी है मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आलू 50 रुपये हो गया है
आम आदमी के थाली से सब्जी दूर होती नजर आ रही है गरीबो का घर नही बन पा रहा है भाजपा सरकार गिट्टी बालू सस्ता होगा गरीब का घर पक्का होगा के नारा के साथ प्रदेश में आई थी आज गिट्टी बालू इतना महंगा हो गया है जनता के लिये अपना घर बनवाना सपना हो गया है बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष प्रेम चन्द्र यादव ने किया मौके पर बबई सिंह मरकाम,अनवर अली,बुद्धि नारायण यादव,खुदुश प्रधान,राम जीत धरिकार, राम खेलावन यादव,,दीनबन्धु यादव,सोहन सिंह गोड़,राजेन्द्र,राज पाल खरवार,राजेश यादव, बॉस देब,श्री राम गुप्ता, राम किशुन गोड़ प्रधान,व मंजीत,शिवम मौजूद रहे।
अपने शहर का अपना एप अभी डाउनलोड करें .