हर घर नल योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों संम्पन हुआ

समर जायसवाल-

आज दिनांक 22/11/2020 को देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वीडयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हर घर नल योजना(मिशन जलशक्ति),का शुभारंभ किया गया!इस योजना के अंर्तगत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन सोनभद्र के धंधरोल बाँध हुआ वहाँ पर उनके द्वारा बांध पर भूमि पूजन कर योजना का शुभारंभ किया गया इसी क्रम में दुद्धी ब्लाक के अमवार गांव में भी ” हर घर नल योजना” का शुभारंभ दुद्धी मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू के हाथों संम्पन हुआ,इस दौरान अमवार के रामलीला मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का प्रसारण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी ग्राम वासियों को दिखाया गया

इस दौरान अमवार में मुख्यवक्ता के रूप में पूर्व जिलामहामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी,बिपिन बिहारी एड०,वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र प्रताप सिंह,रामेस्वर रॉय,दिलीप पांडे,विंढमगंज मण्डल अध्यक्ष राकेश केसरी ने कहा की मिशन जलशक्ति अभियान की योजना एक जुलाई 2019 को किया गया था,जल जीवन मिशन से हमारी माताओं बहनो का जीवन आसान हो रहा है इसका एक बड़ा लाभ गरीब परिवारों के स्वास्थ्य को भी मिलेगा इससे गन्दे पानी से होने वाली बीमारियो में कमी भी आएगी

आज माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश के विन्ध क्षेत्र में विकास के नए युग का सूत्रपात हुआ है सोनभद्र क्षेत्र अब हर घर शुद्घ पेयजल के संकल्प को पूरित करते हुए ग्रामीण शशक्तिकरण की दिशा में नए प्रतिमान स्थापित करेगा हम सभी लोग सोनभद्र के वासियो को बधाई देते है कि विकास की यह प्रक्रिया चलती रहेगी सोनभद्र में आज का दिन दीवाली और छठ से कम नही होना चाहिए!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में संचालित ‘हर घर नल’ योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री ने वर्ष 2024 तक ‘हर घर नल’ योजना से पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे उत्तर प्रदेश में साल 2022 तक ही पूरा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है- मंच संचालन जिलाकार्य समिति सदस्य मनोज मिश्रा के द्वारा किया गया अध्यक्षता दुद्धी ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह गोंड़ ने की कार्यक्रम में मुख्यरूप भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा,दुद्धी मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल, प्रेमनारायण मोनू सिंह,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुमित सोनी, ग्राम प्रधान ईश्वरी प्रसाद निराला,ललित कुमार,विंढमगंज मण्डल उपाध्यक्ष पांचू पटेल,मण्डल मंत्री सुमित्रा पनिका,सेक्टर संयोजक रमाशंकर गुप्ता,सहित ग्रामवासी मौजूद रहे!!

Translate »