सोनभद्र। रावर्टसगंज सदर कोतवाली में शुक्रवार को एडीजी के दिशा निर्देश पर 1 दिन के लिए बनी स्पेक्टर प्रियंका शुक्ला ने 2 फरियादियों की सुनी फरियाद।
वही बरौली चौराहे पर यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधितो को दिए दिशा निर्देश यातायात जागरुकता को लेकर बिना मास बिना हेलमेट तीन सवारी वाले एक दर्जन से ऊपर वाहनों को रुकवा कर उनको पढ़ाई यातायात जागरूकता का पाठ ना मानने पर चालान व सम्मान शुल्क जैसी कार्रवाई को दिए दिशा निर्देश वही इस मौके पर मौजूद प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अंजनी राय ने बताया कि एडीजी मुख्यालय के दिशा निर्देश पर किशोरी दिवस के अवसर पर आज या 1 दिन की प्रभारी निरीक्षक बनाई गई जिनके माध्यम से कोतवाली में आए मामलों का निस्तारण हुआ यातायात व्यवस्था की जानकारियां दी गई।
इस दौरान 1 दिन की बनाई हुई प्रभारी इंस्पेक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिलाओं को ही आना होगा आगे हमारे जैसे महिला सिपाही से लेकर महिला उच्चस्तरीय अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा व उनके जागरूकता को लेकर करना होगा जागरूक जिससे हमारे समाज में जागरूकता आए और महिलाओं के प्रति होने वाले तमाम अपराधों से मुक्ति हो सके श्री शुक्ला ने बताया कि 1 दिन के प्रभारी इंस्पेक्टर बनने पर बहुत खुशी हुई जिसका हम बता कर यार नहीं करना चाहते हालांकि हमारा प्रयास है कि हम बिना कुछ किए ही लोगों की मदद और लोगों की सहायता करें तो हर रूप में स्पेक्टर बन सकते हैं।