अनपरा/सोनभद्र ।कुमारी अनन्या बनी एक दिन की अनपरा थाना प्रभारी जी हा सही सुना आपने विश्व बाल दिवस के अवसर पे एक दिन के लिये कुमारी अनन्या अनपरा इंस्पेक्टर बनाई गई। उन्होने जनता की फरियाद सुनी और तत्काल जांच कर समस्या के समाधान किया।कुमारी अनन्या ने अनपरा इंस्पेक्टर के पद पर एक दिन के कार्यकाल के दौरान कइ प्रार्थना पत्रो का निस्तारण किया। कुमारी अनन्या ने 1 दिन का इंस्पेक्टर बनने पर अनपरा पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे आम जनमानस मे पुलिस का उत्तम चेहरा सामने आया है। इस अवसर पे अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह,एसएसआई सर्वानंद यादव मौजूद रहे।