समर जायसवाल-
आदिवासी गिरी वासियों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
विंढमगंज/सोनभद्र।दुद्धी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बोधाड़ीह प्राथमिक विद्यालय पर आज दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणों में 400 मच्छरदानियों का वितरण ग्रामीणों में किया, ग्रामीणों द्वारा मच्छरदानी पाए जाने पर गजब का उत्साह दिख रहा था, इससे पहले भी कई स्थानों पर लोकप्रिय विधायक के द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया जा चुका है। मा0 विधायक ने कहा कि करहिया और बोधाडीह ग्राम पंचायत कोन ब्लॉक में चला गया था लेकिन मा0 मुख्यमंत्री जी से कह कर पुनः दुद्धी ब्लॉक में शामिल करवा दिया।जिसका पेपर मेरे पास उपलब्ध हैं।दिसम्बर तक सारी डेटा दुद्धी ब्लॉक में आ जायेगा।उन्होंने वादा किया है कि ग्राम पंचायत का चुनाव आपका दुद्धी ब्लॉक से होगा| करहिया बोधाडीह में मोबाइल नेटवर्क के बारे में भी बताया कि हम इसका चर्चा कर रहे है।बहुत जल्दी एयरटेल व जिओ का नेटवर्क लगवा देंगे। विधायक ने आगे कहा कि गुमराह करने वालो से आप लोग दूरी बनाये रहियेगा।यहा बड़े बड़े कुर्ता पजामा वाले आएंगे और आपको गुमराह करेंगे।ग्रामीणों को हिदायत दिए कि करहिया में सड़क बन रही उसका आप लोग निगरानी रखियेगा कही घटिया सामग्री से बना कर ठेकेदार ना चला जाये और अगर आप लोगो को किसी भी प्रकार का समस्या हो तो मेरे आवास पर आ कर बेहिचक बताइये।आपके लिए मेरा सभी दरवाजा खुला है।ग्राम प्रधान रामकिशन ने कहा कि आज तक कोई विधायक इस गांव में नही आते थे लेकिन आप पहले विधायक है जो 3 साल में 6 बार मेरे ग्राम पंचायत में आये है।इसके लिए मैं तहे दिल से आपका स्वागत करता हूँ।मच्छरदानी वितरण के समय मौके पर जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोंड, डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एचआरसी के डायरेक्टर राजन चेरो, अरुण ताड़े,ग्राम प्रधान करहिया रामकिशन चेरो ,ग्राम प्रधान बोधाडीह भागीरथी कुलदीप यादव,जगतनारायण यादव व विंढमगंज एसआई रासबिहारी यादव अपने पुलीस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।