सामाजिक परिदृश्य पर बन रही गुलाबो और अपना पन की शूटिंग पूरी

सोनभद्र के बादियो में फिल्माए गए है 90 फीसदी दृश्य

भोजपुरी पर्दे पर दिखेगा जिले की संस्कृति,औऱ जीवन शैली

पंकज सिंह@9956353560

जिले के सुंदर वादियों और ग्रामीण ,मध्यवर्गीय जीवन शैली पर बन रही भोजपुरी फ़िल्म गुलाबो और अपना पन दोनों की शूटिंग पूरी हो गयी है और कास्टिंग का आखरी कार्य चल रहा है।सबसे खास बात यह है कि दोनों फिल्मों की 90 फीसदी दृश्य सोनभद्र के बादियो में फिल्माए गए है। फ़िल्म निर्माता सुभाष तिवारी ने बुधवार को सेल फोन पर बताया कि फ़िल्म में गौरव झा,बालेश्वर सिंह,समर चतुर्वेदी,यामिनी सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी है। बताया कि अपना पन परिवारिक और साफ सुधरी फ़िल्म है।जो सोनभद्र के संस्कृति,खनन ,और रहन सहन को लेकर तैयार हो रही है।फ़िल्म में परिवार ही सब कुछ है ।वही गुलाबो भी परिवारिक फ़िल्म है इसमें एक महिला की भूमिका को सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला गया है।

बताते चले कि प्राकृतिक रूप से जिले के जंगल पहाड़,नदिया,झरने तो फिल्मों की शूटिंग के लिए लुभावने है ही यहां के ऐतिहासिक धरोहरों की भी लम्बी कहानियां है।पहले भी चंद्रकांता सीरियल काफी चर्चित रही है।वही अगोरी ,विजय गढ़, रिहन्द जलाषय, सोन और कनहर नदियों में भी कई स्थान फ़िल्म शूटिंग के लिए आकर्षित करती है।यूपी में फ़िल्म सिटी के निर्माण से आने वाले दिनों में जिले की बादियो में फ़िल्म निर्माताओं को आकर्षित करेंगी बताते चले कि प्रदूषण और जंगल कटान, खनन पर भी बनेगी फ़िल्म दक्षिणांचल में अबैध खनन ,माफियाओं की घुस पैठ ,प्रदूषण और उसके विरोध में खड़े युवाओं पर भी फ़िल्म बनेगी।युवा फ़िल्म निर्माता और कलाकार विजय सिंह ने इस मुद्दे पर कहानी भी तैयार कर चुके है।नादिरा बबर के रंग मंच से जुड़े कुछ कलाकार भी इसमे प्रतिभाग करेंगे।कहानी में एक युवा के हकीकत संघर्ष को आधार बनाया गया है।

Translate »