स्नातक निर्वाचन के लिए वन्यजीव बोर्ड सदस्य ने किया जनसंपर्क

पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड इलाके में मंगलवार को राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह गौड़ ने जनसंपर्क किया।इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगों से अपील की।इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं मतदाता मौजूद हैं।राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह ने स्नातक निर्वाचन को लेकर जनसंपर्क के दौरान कहा कि भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह पूर्व में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है जो एक रिकॉर्ड है।उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो प्रदेश और देश का विकास कर सकती है।

उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद जो काम कभी नहीं हुए थे वह वर्तमान में मोदी और योगी जी की सरकार में हुआ है उन्होंने कहा कि लोग भाजपा को मंदिर मुद्दे के लिए ही जानते थे लेकिन भाजपा ने इस मुद्दे को ही समाप्त कर विपक्षियों की बोलती बंद कर दी है।उन्होंने कहा कि भाजपा से ही वर्तमान में लोगों को उम्मीद है।कहा कि कोरोना कॉल में जो भी कार्य हुए उससे लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई और उनके जीविकोपार्जन का सहारा मिला।कहा कि बिहार चुनाव का परिणाम इसका जीता जागता उदाहरण है।कहा बिहार के लोगों ने भाजपा को खुलकर समर्थन किया।स्नातक निर्वाचन के लिए उन्होंने मतदाताओं से मतदान की अपील की।उन्होंने प्रथम वरीयता का मत देकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।इस मौके पर सूरज ओझा मोनू जायसवाल गोविंद राम अनिरुद्ध रौनियार समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व मतदाता मौजूद रहे।

Translate »