स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव की योजना बैठक भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न

सोनभद्र।स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव की योजना बैठक आज भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुयी। बैठक में बतौर मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा की स्नातक एमएलसी चुनाव हेतु पार्टी ने अपने संगठन की जो रचना तैयार की है उसमें प्रत्येक बूथ पर जितने मतदाता है बूथ के एक कार्यकर्ता को उसमें 20 मतो की जिम्मेदारी दी गई है, उन 20 मतों की पूरी जिम्मेदारी हमारे उस कार्यकर्ता की होगी जिसकी मानिटरिंग जिले स्तर से की जा रही है आगे कहा की भारतीय जनता पार्टी का विश्वास है की समाज के हर क्षेत्र मंे सर्वागीण विकास के लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की अवधारणा को पूरा करने के लिए केन्द्र में मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है, जिस तरह से पिछले सभी चुनावों मे भारतीय जनता पार्टी ने विजय का परचम लहराया है, उसी तरह स्नातक/शिक्षक एमएलसी चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए निरंतर समर्पित है, देश मे लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन जन के विकास का कार्य हो रहा है भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है इन्हीं कार्यकर्ताओं के बल पर पूर्व मे हुए चुनाव में विजय पताका फहरा था उसी तरह स्नातक एमएलसी चुनाव में भी इन्ही कार्यकर्ताओं के बल पर विजय पताका फहरेगा।
बैठक में मुख्यरुप से जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, ओबरा विधायक संजय गोंड, जिला महामंत्री अमरनाथ पटेल, रामसुन्दर निषाद, जीत सिंह खरवार, जिला मंत्री संतोश शुक्ला, विनोद पटेल, जिला कार्यसमिति सदस्य कमलेश चैबे, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, उमेश पटेल, सूर्यमणी तिवारी, दिलिप पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे।

Translate »