-17 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक चलेगा विशेष अभियान।
-1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की उम्र पूरा कर रहे लोग जुड़ सकते हैं वोटर लिस्ट में।
सोनभद्र।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने विंध्य कन्या महाविद्यालय में किया ।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में 1 जनवरी 2021 के आधार पर जो 18 वर्ष की उम्र पूरे कर रहे नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में सम्मिलित करने के लिए 17 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत विंध्य कन्या महाविद्यालय में जिलाधिकारी ने नए मतदाताओं को जोड़ने का शुभारंभ किया ।
नए मतदाताओं ने फॉर्म-6 भर कर जिलाधिकारी महोदय को सौंपा जिससे कि जनपद में नए मतदाताओं के जुड़ने का शुभारंभ किया गया जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि जो भी व्यक्ति का नाम छूटा है एवं जो मतदाता अपनी 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं उनका नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी है साथ ही वोटर लिस्ट में जो गलत नाम है उनका काटना भी अत्यंत आवश्यक है नए मतदाताओं को जोड़ने का यह अभियान सघन रूप से चलाया जाएगा जा रहा है आज इस कार्यक्रम में महिला शक्ति ने फॉर्म 6 भरकर सौंपा है इससे यह प्रतीत होता है कि अब महिलाएं भी अधिक से अधिक नए वोटर के रूप में जुड़ रही हैं पुरुष महिला अनुपात में 1000 पुरुष पर 913 महिलाएं ही वोटर हैं महिलाओं का नाम अधिक से अधिक जोड़कर उसको बराबर किया जाना है साथ ही सभी नए वोटरों का आह्वान किया कि आप सभी लोग एक ब्रांड अंबेडकर के रूप में अपने अगल-बगल के सभी ऐसे वोटर को चिन्हित कर उनको प्रेरित करें कि वह भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। जिलाधिकारी ने सभी का आह्वान किया कि जो नए मतदाता बनने हैं वह बूथ दिवस एवं अपने बीएलओ अथवा सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार के यहां अपना फॉर्म-6 भर कर जमा कर दें ।जिससे कि उनका नाम वोटर लिस्ट में बढ़ाया जा सके।
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतदाता ऑनलाइन भी अपना आवेदन कर सकते हैं भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल nvsp.in पर मतदाता स्वयं अपना फॉर्म 6 भर सकते हैं इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उप जिलाधिकारी रॉबर्ट्सगंज के एस पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक आर एस द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, तहसीलदार रावतगंज एवं डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ अंजलि विक्रम सिंह, डॉ अनुपमा सिंह एवं डॉक्टर संजय सिंह उपस्थित रहे।