
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने सोमवार को शांतिभंग करने के मामले में सात लोगो का चालान कर दिया। पहला मामला पिंडारी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के पास का हैं जिसमे मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देने को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गये सूचना पर पहुची पुलिस ने प्रथम पक्ष के श्याम गुप्ता पुत्र कृष्ण चन्द गुप्ता उम्र -21वर्ष,अवधेश गुप्ता पुत्र रामनाथ गुप्ता उम्र 22वर्ष, संगीत कुमार पुत्र रामप्रताप गुप्ता उम्र 21वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम महरीकला टोला मेझरौट
द्वितीय पक्ष के रामसागर पुत्र राजतन उम्र 20वर्ष, कमलेश कुमार पुत्र रामअधार उम्र 22वर्ष, रामजतन पुत्र रामबरन उम्र 40वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम पिण्डारी को थाना लाया। दूसरा मामला बीजपुर पुनर्वास प्रथम का जहाँ एक महिला जिसने पुलिस को बताया कि श्याम बाबू सोनी पुत्र भगनारायन सोनी निवासी ग्राम महरिकला टोला दोपहा शराब पीकर मेरे घर के सामने आकर मुझे गली गलौज कर रहा हैं मना करने पर और उग्र हो रहा हैं। पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ कर थाने ले आया । सोमवार को सातों अभियुक्तों को शांतिभंग की धारा 151,107 व 116 के तहत चालान करने की कार्यवाही की । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, शेषनाथ मिश्रा, आरक्षी रोहित कुमार, सुगन्ध कुमार शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal