(म्योरपुर/पंकज सिंह)धनतेरस के मद्देनजर म्योरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह दलबल के साथ पूरे कस्बे में फुट पेट्रोलिंग कर दुकानदारो से मास्क लगा कर दुकानदारी करने को कहा उन्होंने कहा कि आज धनतेरस के मौके पर हर घर से कोई न कोई जाएगा कोविंड19 अभी खत्म नही हुआ है आप सचेत
रहे ग्रहको को सेनेटाइजर अवश्य यूज करने को कहे बीने सेनेटाइज करे कोई भी समान न दे ये बेमारी छुआ छूत की है इस लिये सतर्क रहें बर्तन ब्योसाइयो से कहा कि दुकान पर भीड़ न लगने दे शोसल डिस्टनसिंग के साथ करे दुकानदारी इस दौरान इस दौरान एसआई काशी सिंह कुशवाहा, भरत यादव,लालबहार,विकास पटेल,आशीष पटेल,पंकज ,हे. नागेंद्र सिंह,मय फोर्स मौजूद रहे।