सोनभद्र। इस वर्ष पंच महापर्व का त्यौहार 12 नवंबर 2020 से लेकर 16 नवंबर 2020 तक मनाया जायेगा, जिसके कारण आम जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत कस्बा रा0गंज में सभी प्रकार के भारी वाहन(ट्रक) का प्रवेश 12 नवंबर 2020 को प्रातः 08.00 बजे से लेकर 16 नवंबर 2020 को रात्रि 24.00 बजे तक पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । यदि किसी वाहन चालक द्वारा आदेश का उलंघन किया जायेगा तो उसके विरुध्द नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी । यह आदेश एम्बुलेन्स/शव वाहन आदि के लिए प्रभावी नही होगा ।यह आदेश चार पहिया वाहनों पर भी लागू रहेगा।सभी प्रकार के वाहनों के लिए शहर के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal