रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना परिसर में बुधवार की सायं प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव के अध्यक्षता में दिवाली, धनतेरस, डाला छठ,गोबर्धन पूजा, भैयादूज आदि त्वहारों के मद्देनजर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व संभ्रांत नागरिकों की बैठक सम्पन्न की गई। प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने उपस्थित जन समुदाय से त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण एवं वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मनाने का आग्रह किया।दिवाली पर मोटकी पहड़ी पर लगने वाले मेले के संदर्भ में लोगों द्वारा पूछे जाने पर श्री यादव ने कोविड-19 को ध्यान में रखकर सामाजिक दूरियों का अनुपालन करने के लिए भी लोगों को विशेष नियमों से भी अवगत कराया। उन्होंने लोगों को मास्क लगाए रखने हेतु भी आगाह किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति नियमों की अनदेखी करेगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में मुख्यरूप से उपनिरीक्षक जेपी श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह,शेषनाथ मिश्रा, ग्राम प्रधान डोडहर भागीरथी वैश्य,सिरसोती ब्रम्हानंद, रामाज्ञा सिंह,रंजय सिंह, उपेन्द्र सिंह, मुन्नालाल,सलीम,अनिल दुबे के साथ साथ सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।