समर जायसवाल-
दुद्धी – प्रधानाध्यापक एवं सभी स्टाफ को विद्यालय सरकार की मंशानुरूप सुसज्जित रखने के लिए खुलकर प्रशंसा किया दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कर्री न्याय पंचायत झारोकला में आज उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार के हाथों 71 बच्चों को सुबह स्वेटर एवं छात्र प्रगति पत्र प्रदान कराया गया । साथ में बच्चों के खेल सामग्री ,कार्यालय और विद्यालय प्रांगण में हरे भरे बागवानी ,पेड़ पौधे , पोषण वाटिका, टी एल एम, मोहल्ला शिक्षण कार्य, साफ सफाई, विद्यालय की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण भी किया गया ।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश के उज्जवल भविष्य हैं और प्रदेश सरकार के द्वारा ठंड के पूर्व स्वेटर प्रदान कराए जाने से बच्चों को स्वास्थ्य लाभ होगा और ठण्ड में विद्यालय आने में सुविधा होगी। विद्यालय के रखरखाव साज- सज्जा ,बागवानी आदि को लेकर उप जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार के कार्यों की सराहना की साथ में सहायक अध्यापक सरिता यादव, शिक्षामित्र नित्यानंद, श्रीमती रामकली देवी, के निष्ठा एवं लगन पूर्वक कार्य करने को लेकर संतोष जताया और उत्तरोत्तर विद्यालय आगे बढ़े ऐसी शुभकामनाएं सभी को दी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बेचू सिंह वन समिति कर्री के अध्यक्ष श्री रामचंद्र सिंह, विद्यालय के रसोईया सहित स्थानीय ग्रामीण जन मौके पर उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित रहे और चेहरे पर खुशी की मुस्कान साफ झलक रही थी।