-रॉबर्ट्सगंज नगर के बीच 50 वेड का निशुल्क ठहरने की व्यवस्था है।
सोनभद्र। रायसेन नगर स्थित नगर पालिका परिसर में रेन बसेरे का मंगलवार को सदर एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण।
मौके पर साफ-सफाई न मिलने पर संबंधित हों को लगाई फटकार वहीं सदर एसडीएम डॉक्टर के एस पांडेय ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर रैन बसेरा का निरीक्षण किया जा रहा है उपरांत संबंधित नगर पालिका की ईओ को देखरेख व अन्य चीजों से अवगत कराते हुए शहर में इधर उधर सो रहे लोगों को आश्रय स्थल पर पहुंचाने व अन्य जिम्मेदारियां दी गई। वही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने बताया की
जन हित सेवा सस्थान लखनऊ की है उनके द्वारा यह संचालित किया जाता हैं 8 घण्टे की तीन सिप्ट व एक मनिजर सफाई कर्मचारी एक क्लर्क कुल 5 कर्मचारी मौजूद रहेंगे दूरदराज से आए आगन तू गरीब लोगों के साथ फुटपाथ पर सो रहे लोगों की व्यवस्था कराई गई है और सोमवार से ही यह सेवा शुरू करा दी गई है मंगलवार देर शाम से नगर में इधर-उधर सोने वाले लोगों को चिन्हित कर आश्रम पहुंचाया जाएगा जिससे इधर-उधर उनको ना सोना पड़े ना ही ठंड की वजह से कोई परेशानी हो सके ईओ ने बताया कि आगंतुकों द्वारा आधार कार्ड फोटो आईडी के तौर पर रखा जाएगा वह एक व्यक्ति पर
कम्बल तकिया चादर चिकित्सा ब्यवस्था और भोजन की भी ब्यवस्था बहुत जल्द सुरु कराई जाएगी।