समर जायसवाल-
ग्राम महुली , मंडी समिति धनौरा ,दुद्धी सहकारी समितियों पर धान क्रय की पड़ताल में पहुचे एस डी एम

धान क्रय केंद्रों पर अलाव जलाने एवं ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था का उपाय का दिया निर्देश

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत अन्नदाता किसान के द्वारा धान क्रय किए जाने हेतु केंद्र का जमीनी हकीकत जानने उप जिलाधिकारी दुद्धी आज अचानक क्रय केंद्र महुली पहुचे , क्रय केंद्र पर अतिक्रमण मिट्टी डालकर और जानवरों को बांधकर किया गया था , जिसको मुक्त करने को लेकर दिया सख्त निर्देश, साथ ही पुराने गोदाम को हटाकर नए गोदाम बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई शीघ्र किए जाने का भी उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया। धान केंद्रों की पड़ताल के क्रम में महुली क्रय केंद्र पर 9 किसानों से 418 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है, मंडी समिति धनौरा में 108 कुंतल धान खरीदी जा चुकी है साथ ही दुद्धी में 6880 कुंटल धान की खरीद की जा चुकी है सभी कार्य केंद्रों पर किसानों से संवाद उप जिलाधिकारी ने स्थापित कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किया, साथ ही किसानों की सुविधा के लिए उनके ठहरने और अलाव की व्यवस्था पूर्ण रूप से समस्त केंद्रों पर करने का निर्देश भी दिया जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या किसानों को ना हो,उप जिलाधिकारी दुद्धी ने क्रय केंद्रों की पत्रावली यों का बारीकी से अवलोकन किया और किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतें जाने पर कठोर कार्रवाई की हिदायत दी। उप जिलाधिकारी रमेश कुमार के दौरे को लेकर किसानों में संतोष का भाव देखा गया और क्रय केंद्र किसानों के धान खरीदने में आ रही समस्याओं पर गंभीर दिखे। अन्नदाता किसान का धान सुविधा पूर्वक खरीदा जाए, और किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसको लेकर लोगों ने अमिता अधिकारी के पहल का स्वागत किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal