म्योरपुर बभनी ब्लाक के मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्य की समीक्षा

समर जायसवाल-

दो दिन में मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्य करने का निर्देश

दुद्धी/सोनभद्र| उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य समय से पूरा करते हुए 2 दिन में सूची उपलब्ध कराया जाने का निर्देश दिया है। आज मंगलवार को दोपहर में उप जिला अधिकारी ने अपने चेंबर में बभनी और म्योरपुर ब्लॉक के विभिन्न गांव के मतदाता सूची पु:निरीक्षण कार्य की समीक्षा किया समीक्षा के दौरान कार्य को समय से पूरा करते हुए 2 दिन बाद मतदाता सूची को जमा कराए जाने का निर्देश दिया है । उन्होंने बभनी म्योरपुर खंड विकास अधिकारी राजस्व निरीक्षक हल्का लेखपाल  बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का कार्य हर हाल में गुणवत्ता परक होनी चाहिए इसमें गांव के किसी ग्रामीण 18 वर्ष पूरा किए युवाओं का नाम किसी भी दशा में छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि खारपातर नगरपंचायत क्षेत्र शामिल किया गया इसके अलावा छिलकाडाढ़ ग़ांव को नये नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है बाकी के बचे ग़ांव को भी पास के ग़ांव में शामिल कर नगरपंचायत क्षेत्र से जोड़ा जाएगा जिसकी प्रक्रिया भी चल रही है ।कहा कि इन गांव के अवशेष लोगों का नाम पास के गांव में नाम जोड़े जाने का भी निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि आवेदन ऑनलाइन करने वाले लोगों के साइड बिजी होने के चलते दिक्कतें आ रही हैं वे लोग एक-दो दिन बाद ऑनलाइन की प्रक्रिया भी कर सकते हैं या संबंधित अपने अधिकारी से मिलकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं । उन्होंने सम्बन्धितों से कहा कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की कमी से गड़बड़ी नहीं आनी चाहिए अगर इस मामले में किसी के द्वारा गड़बड़ी किया गया और किसी प्रकार की शिकायत पाई गई तो ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी ।कहा कि मतदाता सूची का पूरी तरह से सत्यापन करके ही जमा करेंगे ।खंड विकास अधिकारी प्रदीप पांडे के अलावा राजस्व निरीक्षक हल्का लेखपाल कर्मचारी मौजूद रहे ।

Translate »