10 जिलों के बीच हुए प्रतियोगिता में सोनभद्र से शिवानी रही टॉपर

सोनभद्र। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के दिशानिर्देश पर वाराणसी जोन में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुआ पुलिस वाद-विवाद प्रतियोगिता में 10 जिलों से आए 20 पुलिस कर्मचारियों के बीच आयोजित हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में हिंदी टॉपिक से एक इंग्लिश टॉपिक से एक हर जिले से दो 2 लोग गए हुए थे

वही सोनभद्र से गए एस आई सुजीत सेठ व ऐंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा चयनित हुए थे जिसमें सोनभद्र की एंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा रही टॉपर । वाराणसी जोन के सभी 10 जिलों से आए 20 प्रतिभागियों में मुख्य टॉपिक रहा पुलिस बलों के बीच लिंग संवेदीकरण ,सफल पुलिस व्यवस्था को लेकर वाराणसी जोन स्तर पर पुलिस लाइन वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने अपने बढ़ चढ़के जवाब सवाल होते रहे मगर उनके सवाल वह जिनमें सबसे अच्छे वाह सही आंसर प्राप्त होने वाले सोनभद्र जिले से आए एंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा के रहे जिनको प्रथम स्थान दिया गया।वही इस संदर्भ में
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी जोन पुलिस लाइन में सोमवार को वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें एंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा टॉपर रही जिनको सोनभद्र का नाम व सम्मान बढ़ाने के लिए बधाई व शुभकामनाएं पुलिस विभाग की तरफ से दिया गया।

Translate »