रेलवे ट्रैक पर बच्चे की फ़सी साइकिल निकालने के चक्कर में ट्रेन के चपेट में आने से घायल हुई माँ की मौत

समर जायसवाल-

पटरियों व सिग्नल तार के बीच अपने बच्चे की फ़सी साइकिल को निकालने में कल शाम घटी घटना

दुद्धी की ओर से झारखण्ड की तरफ जा रहे स्टाफ स्पेशल ट्रेन से हुई हादसा|


दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दुमहान गांव के कुसम्हवा टोले में अपने बच्चे की ट्रैक में फ़सी साइकिल को निकालने में ट्रेन की चपेट में आने से घायल माँ की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी| | परिजनों के सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया|
प्राप्त जानकारी की अनुसार दुद्धी रेंज में न्यूनतम वेतन कर्मी चौकीदार के पद पर कार्यरत दुमहान निवासी अशोक कुशवाहा की पत्नी रुदा देवी 45 वर्ष गुलालझरिया से किसी काम को निपटा कर अपने घर अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ दुमहान वापस हो रही थी| दुमहान रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय उनके बेटे 13 वर्षीय निरंजन की साइकिल रेलवे ट्रैक में फस गयी ,बालक साइकिल छोड़ ट्रैक पार कर गया पीछे से आ रही माँ ने जब अपने बेटे की साइकिल ट्रैक व सिग्नल तारों के बीच फंसी देख उसे निकालने लगी कि इतने में दुद्धी स्टेशन की तरफ से झारखंड जा रही स्टाफ स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गई ,इंजन के चोट से महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी जिससे वह बेसुध होकर गिर गयी।घटना देख ग्रामीणों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया,जिला अस्पताल ले जाते समय महिला की रास्ते में मौत हो गयी।बताया जाता है कि महिला के
5 बच्चे है जिसमें 4 लड़कियां व एक लड़का है जिसमें तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है|

Translate »