ओवरटेक कर रही टैम्पू ने लेखपाल के क्रेटा वाहन में मारी टक्कर , सड़क छोड़ गड्ढे में उतरी

समर जायसवाल-

कोतवाली क्षेत्र के मझौली में सुबह 11 बजे घटी घटना|

एसयूवी पर सवार भागीरथी मौर्य बाल बाल बचे|

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में आज सुबह 11 बजे एक ओवरटेक कर रही टैम्पू सामने से आ रही एसयूवी हुंडई क्रेटा में जा टकराई ,इतने में क्रेटा टैम्पू को बचाने के चक्कर मे गढ्ढे में उतर गई ,एसयूबी पर सवार भागीरथी मौर्य निवासी रेनुकूट बाल बाल बच गए| गाड़ी में काफी टूट फूट हो गई|गाड़ी दुद्धी तहसील में कार्यरत अंजना सिंह पटेल की बताई जा रही है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो टैम्पू आगे पीछे कुछ दूरी की अंतराल पर कटौली कि तरफ से रजखड़ की तरफ स्कूली बच्चों को बैठाकर आ रहा था ,कि इतने में आगे चल रही टैम्पू चालक ने सवारी उतारने लिए टैम्पू रोक ली इतने में पीछे चल रही टैम्पू रुकी टैम्पू को ओवरटेक आगे निकलने लगी और दुद्धी की तरफ से रेनुकूट जा रही एसयूबी से टकरा गई ,यह तो गनीमत अच्छा था कि क्रेटा चालक टैम्पू को बचाने के लिए स्टेयरिंग काट लिया और गढ्ढे में चली गयी नही तो बड़ी दुर्घटना घट सकता था और कई स्कूली बच्चे दुर्घटना के शिकार हो सकते थे| टैम्पू में हाई स्कूल व जूनियर में पढ़ने वाले बच्चे सवार थे| घटना देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी|सूचना पर मौके पर पहुँचे कोतवाली के एसआई मनीष द्विवेदी ने क्रेटा वाहन को गढ्ढे से वाहन निकाल कर सड़क लाये, पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है|

Translate »