मतदान स्थल तक मतदाताओं को लेकर जाने की जिम्मेदारी निभाये कार्यकर्ता-केदारनाथ

घोरावल/सोनभद्र- रविवार को नगर के भारतीय इंटर कालेज मे वाराणसी स्नातक एम एल सी ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता बैठक मे भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ ने कहा कि पार्टी पहली बार संगठनात्मक चुनाव करा रही है अब ये कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह मतदाताओ से सम्पर्क स्थापित करके मतदान स्थल पर पहुचा कर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को विजयी बनाकर पार्टी को मजबूत बनाये!

चुनाव प्रभारी सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि हर बार की अपेक्षा इस बार इस चुनाव मे प्रत्येक कार्यकर्ताओं की सक्रियता आगामी चुनाव परिणाम का भी निर्धारण करेगा! एक दिसम्बर चुनाव की तारिख घोषित होने के बाद हुई इस बैठक मे अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुआत किया गया! बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने किया तो संचालन राकेश उमर ने किया! बैठक मे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, जिला मंत्री व विधानसभा प्रभारी शम्भू नारायण सिंह, अमरनाथ पटेल, सूर्यमणि तिवारी, कैलाश सिंह,अरूण पांडेय, सुनील चौबे, सुरेन्द्र मौर्या, दिलीप मौर्या, धर्मेन्द्र शर्मा, कृष्ण कुमार पाठक, संजय जायसवाल, संगम गुप्ता, शिवदास शास्त्री, राज कुमार चौबे,लवकुश केशरी तथा शिवद्वार, शाहगंज और करमा मंडल के तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Translate »